मैं तंग हूं दूसरों से
कहीं ज्यादा खुद से
दूसरों के मसलो के बेहतरीन
इलाज होगे मेरे पास
मुझे खुद के ही मसाले
समझ नहीं आते
बड़ी जुस्तजू थी तेरे बाग
का फूल बनने
मुझे भी बिखर ना था
तेरे पैरों तले
एक उम्र गुजारी है
मैंने तेरी यादों में
अब जलना ना है
मुझे तेरे पलको तले
तेरी आंखों के आंसू बनकर
बहना है मुझे
तूने जो नहीं कहा वो
सुनना है मुझे
और तेरी आदतों में ढालना है मुझे
बड़ी मशक्कत की है मैंने
तेरे दिल में रहने के लिए
अब इस घर से बे-घर
नहीं होना मुझे
_Radhe...
0 Comments