बिखरी जुल्फे आँखों में काजल
ये बेबाक सी निगाहे
उल्जनो से भरे अधर
बस इन मे ही खोने की ख्वाश मेरी
मुझे हर रोज तुम्हारे करीब लती है
ये उठती पलके ये नैनो के तीर
हर रोज मुझे कहते है
कुछ तो है जो यु होस खो रहे है
बहो मे तुम्हारी मदहोश होने को केहते है
मदहोशी भी एसी जिस मे आदमी ना उभर सके ना डूब सके
फिर सोच ता हु ऐसे इश्क को कोन संभाले
जिस में आदमी ना जी सके ना मर सके
तुम्हे देख कर हर रोज यही सोचता हु
की तुम्हे में क्यों सोचता हु
Radhe...
0 Comments