बड़ा मुश्किल होता है तुम्हारे
ख्याल को छोड़कर काम करना
हसीन ख्याबो की तमन्नाओ में मेरा
आखिरी हसीं ख्वाब तुम हो
उसने कहा कोई फर्क नही पड़ता जुदाई से
अब उसे कोन बताये घर के और भी मसले है
सिवा तुम्हारी जुदाई के
माफ़ करना में इस में तुम्हारी कोई मदद नही कर सकता
ये इश्क अब मुझसे नही होता
ना में तुमसे दूर रहकर भी ना रह पाया
ये तुम्हारा इश्क है
जो मुझे तुम्हारी और खिचे जा रहा है
0 Comments