बिखरे रिश्ते समेट कर में तुम्हे अलविदा कहता हु
तु खुश रहे यही में दुवा करता हु
✹✹
तुम से बेहतर और कोई मिला नही
तुम बेहतर में बेहतरीन हो मेरे लिए
✹✹
इश्क में शक मेरी जान ये मेरे इश्क की तोहिन है
फिर भी जा तुजे माफ़ किया तु मेरा इश्क है
✹✹
हजारो रास्ते है मेरे सामने पर ये
कम्बखत दिल तेरे रास्ते चल पडा
✹✹
कही गई मोहब्बत को भुलाना इतना मुश्किल नही होता
जितना मुश्किल छुपाई गई मोहब्बत को भूलना
✹✹
दिल पर जोर ना चला और दिमाग सह नही पाया
इश्क बीमारी है में समज नही पाया
✹✹
मेरे हर घाव पर मरहम की तरह हो
और तुम कहते हो ये इश्क नही
✹✹
तुम्हारे सिवा किसी और का होना
इतना आसन नही जीतनी आसानी से
तुम हो गए किसी और के
✹✹
बिखरी जुल्फे और हस्ती आँखे इन अदाओ के सब दीवाने है
में माशूक हु तेरे इश्क का में जान तुज्पे हारा हु
✹✹
मोहब्बत की गेहरइयो में डूब हुए शक्स को
उभरने ससे डर लगता है डूबने से नही
✹✹
हां थोडा मुश्किल है नामुमकिन तो नही
ये इश्क है कोई सौदा तो नही
Radhe...
0 Comments