Sad Poetry in Hindi




सासे है धुवा 

ख्वाईशे खाख सी है 

दिल मे है उम्मीद 

आंखे नम सी है 

बेहतर से भी बेहतर की तलाश है 

दिल तेरी यादों मे गुमशुम सा है 

दिल की दीवानगी मे 

दिमाग की चालाकी को ना खोज 

मे तेरा हु यही हकीकत है 

नाम तेरा लबों पे यादे तेरी जहेन मे 

तेरे प्यार का पहेरा है दिल की हर धड़कन पे

फुरसद ही नहीं मिलती 

की तुम्हें बेठ कर अच्छे से  याद करू 

ये तो मन की आग है जो जलती रेहती है 

अब ठीक नहीं है मेरे हालत 

बहोत मरा सा रहता हु तुम्हारे बिना 

यु समजलो की तुम्हारे साथ सुकून भी 

रूठ गया है मुजसे कही दिल ही नहीं लगता  

यु ही सासे है धुवा 

ख्वाईशे खाख सी है 

दिल मे है उम्मीद 

आंखे नम सी है 

Radhe...

Post a Comment

0 Comments