Sad Poetry in Hindi



तुम जब से गए हो तब से 

सब सुना पड़ा है 

ये बाहे ये आखे 

वो अहेसास 

कही गुम सा गया है

तुम जब से गए हो तब से सब सुना पड़ा है 

यादो मे कुछ कमी सी लगती है

तेरी जागा खाली सी रहती है 

ओर  ना होगा कोई तुम्हारे सिवा 

खुद से यही दुवा रहती है हमारी

तुम जब से गए हो तब से सब सुना पड़ा है 

यकीन है तुम पे खुद से भी ज्यादा 

एक दिन साथ होंगे हाथों मे हाथ लिए 

बिना जमाने से डरे 

यकीन है तुम पे ये जरूर होगा 

तुम जब से गए हो तब से 

सब सुना पड़ा है 

Radhe...

Post a Comment

0 Comments