सूर्य की किरण जहा से अंधकार मिटती है
वेसे ही आशा की किरण जीवन का
अंधकार दूर होता है
मनोबल द्रध हो तो मुश्किलों की
क्या ऑकत है की वो आपको गिराये
अहंकार एक दिन जरूर हरवाता है
पर आत्मविश्वास कभी हारने नहीं देता
मेहनत करते रहिये क्योंकि वक्त आने पर
आपको आपका उपहार मिल ही जाता है
जूठ वो पर्दा है जिसके के गिरने
से आप बदनाम हो जाते है ओर
सच वो रोशनी है जिस से जीवन खिल उठता है
जीवन मे हर बार मौके नहीं मिलते
संघर्ष करने वाले मौके की राह नहीं तक ते
- Radhe...
0 Comments