होश मे भी बे-होश है ओर आप कहते है 

की हमे इश्क नहीं आपसे 




तेरे बिना मुश्किल है जिना नामुकिन तो नहीं 

धड़कन चल रही है दिल भले ही टूट हो 




लबों पे हसी चेहरे पे नूर 

ये है इश्क का फितूर 




हाथों पे है रंग महदी  का सासों पे है नाम तुम्हारा 

हर हर्फ़  मे अहेसास तुम्हारा 

पर किस्मत मे ही नहीं साथ तुम्हारा 




पता है की हम हमसफर नहीं 

दिल की ये जिद है तुम हमसफर बनो मेरी 




बारिश का वो भीगा अहेसास 

तुम्हारी गरम बाहों की याद दिलाता है 

- Radhe...