Hot Posts

header ads

Sad Poetry in Hindi


 कैसा प्यार है 

रुलाता है हसता है 

पागल बनता है 

बर्बाद करता है 

इज्ज़त को दाव पर लगाता है

मोहब्बत में इज्जत कहा होती है 

मिलती है जलिलियता

रुसवाई बदुवाये जिल्लत से भरी कडवी बाते 

फिर भी हर इंसान इस प्यार की तलाश करता

उसमे तडप ने के लिए 

एक ऐहसास को तरस

मिले तो भी बदल देता है 

ना मिले तो भी बदल देता है 

कैसा है इश्क बेखबर बेहया    

फिर भी प्यार तो ऐसा ही होता है 


Post a Comment

0 Comments