तोड़ सके वो दिल मेरा
अभी वो हक नहीं दिया तुजे
तू दर्द दे मे सेह ना सकु
उतना हारा नहीं मे
⭐⭐⭐
लीया फेसला तो डर कैसा
होगा जो कुछ तो गम केसा
परिणाम केसा भी हो तू साथ है
तो मलाल कैसा
⭐⭐⭐
न कहो की दुनिया बुरी है
बुरे तो लोग है जो इस दुनिया को
बदनाम करते है
⭐⭐⭐
आगे बढ़ने के बाद पीछे न देखो
फेसले के बाद परिणाम की चिंता न करो
⭐⭐⭐
कर मुक्कमबाल सफर तेरा सफर बहोत कठिन है
डर है तेड़ी मेडी कंकर ओर काटो से भारी है
तू रुक मत चलता जा मिले गई तुजे मंजिल तेरी
रोके गे काही भवरे तुजे पर तू छाव ना लेना किसी पेड़ के तले
मोह माया से आगे कही रह तके मंजिल कही
तू चल बस चलता जा रोक न पाए कोई आधी तूजे
कई कडवे वचन सुने कई बुरी नज़ारे जईली
आख मुदे देखे जो ख्वाब देखे
हो आज उसकी उड़ान
न सोये न जागे ना काही चैन पाए
मिले जो ख्वाबो का जहा वही काही मे
सुकून पाउ सुकून पाने निकले
मंजिल मिली वहा सुकून का एहसास मिला
⭐⭐⭐
दर दर ठोकर लगने से ही
आया है जीने का सदिका नया
⭐⭐⭐
खोने के बाद ही पाने का डर लगता है
पाने के बाद खुद को खो देने का डर लगता है
⭐⭐⭐
एतबार वो है जो हर किसी से नहीं होता
ओर इंतजार हर कोई नहीं करता
⭐⭐⭐
जिंदगी जीने के लिए है
तो उसे फिजूल मे जाया ना करे
Radhe...
0 Comments